हड़ताल से लौटनेवाले शिक्षकों का लिया जायेगा योगदान
मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए हड़ताल से लौटनेवाले शिक्षकों का भी योगदान लिया जायेगा. जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि मूल्यांकन केंद्रों पर स्वच्छ और कदाचारपूर्ण मूल्यांकन के लिए विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से निर्देश दें.
जिनके पास वाहन नहीं है, वैसे शिक्षक कैसे आयेंगे मूल्यांकन केंद्र?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं से संबंधित निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय और सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को भेज दिया है. मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन के लिए शिक्षक और अन्य कर्मी निजी वाहन से आयेंगे. जिला पदाधिकारी से पास निर्गत करने के लिए अनुरोध किया गया है. शिक्षकों को वाहनों के लिए पास भी उपलब्ध कराया जायेगा. पटना डीइओ ज्योति कुमार ने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत शिक्षकों के केंद्र पर आने की है, जिनके पास अपना वाहन नहीं है, वे कैसे आयेंगे? जो शिक्षक मूल्यांकन के लिए नहीं आयेंगे, उनके खिलाफ एक्शन लेने का प्रावधान है. इस परिस्थिति में कैसे एक्शन लिया जायेगा. मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण ऑटो-बस आदि नहीं चल रहे हैं.
सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन, सैनिटाइजर की रहेगी व्यवस्था, होगी स्क्रीनिंग, मास्क पहनना होगा अनिवार्य
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक कॉपियों की जांच आज बुधवार से शुरू होगी. बिहार बोर्ड ने 10 मई तक कॉपियों का मूल्यांकन खत्म करने का लक्ष्य रखा है. राजधानी पटना में 12 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. कोविड-19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मूल्यांकन किया जायेगा. सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. बिना मास्क केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. मूल्यांकन केंद्रों में प्रवेश के पहले सभी शिक्षकों की स्क्रीनिंग भी की जायेगी. बुखार से पीड़ित कोई भी व्यक्ति मूल्यांकन केंद्र पर नहीं आयेंगे
0 Comments